
रेहटी। रेहटी नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ने बारिश के बाद नगर का भ्रमण किया और नगर की वास्तविक स्थितियां जानी। उन्होंने नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और वार्डवासियों से बातें की। इस दौरान वार्ड वासियों ने पानी भराव को लेकर जहां अपनी समस्या बताई तो वहीं उन्होंने अन्य समस्याओं को भी नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल के सामने रखा।
नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ने नगरवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करके आगे ऐसी समस्याएं ना उत्पन्न हो, इस दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। नगर परिषद अध्यक्ष के साथ में नगर परिषद रेहटी के सीएमओ वैभव देशमुख सहित अन्य अमला भी मौजूद रहा। नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख ने नगर में चल रहे विकास कार्यों को भी दिखाया एवं आगे जो विकास कार्य होने हैं उनको लेकर भी चर्चाएं की। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत सहित नगर के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।