रेहटी। रेहटी नगर परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 29 अगस्त को होगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं। शपथ ग्रहण समारोह में सांसद रमाकांत भार्गव एवं मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय चैहान प्रमुख रूप से शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह नगर परिषद कार्यालय पुराने बस स्टैंड पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सभी 15 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित सभी पार्षदों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवास पर जाकर भेंट की। इस दौरान भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह केे लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी समय मांगा गया है, लेकिन अभी उनका समय कन्फर्म नहीं हो सका है।
विकास कार्यों की बढ़ेगी स्पीड-
रेहटी नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद विकास कार्योें की रफ्तार भी तेज गति पकड़ेगी। इसके बाद रेहटी नगर को मिनी स्मार्टसिटी बनानेे के साथ नगर पालिका परिषद का नया भवन, सुपर डीलक्स सुलभ काम्पलेक्स, शाॅपिंग माॅल, चैपाटी, शादी हाॅल सहित कई अन्य विकास कार्यों कोे कराया जाएगा। इनमें से कई विकास कार्योें कोे लेकर टेंडर प्रक्रिया भी चल रही है, ताकि परिषद के गठन के साथ ही कार्यों को शुरू कराया जा सके।
लगातार जारी है बैठकोें का दौर-
नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र पटेेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदोें द्वारा लगातार बैठकें करके आगे के कार्यों को लेकर चर्चाएं की जा रही हैं। अध्यक्ष राजेंद्र पटेेल ने अध्यक्ष बनते ही सबसेे पहलेे जहां सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की थी तो वहीं उन्होंने नगर परिषद केे अधिकारी-कर्मचारियोें के साथ भी बैैठक करकेे स्थिति जानीं। इसके बाद अब तक कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं।
भोपाल पहुंचा विकास कार्योें का एजेंडा-
नगर परिषद में गुरूवार को एक अहम बैठक भी हुई है। इस साधारण सभा की बैठक में लिए गए निर्णय एवं एजेंडे की फाइल भोेपाल पहुंच गई है। अब नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों कोे लेकर आगे की कवायद की जाएगी, ताकि विकास कार्य शुरू कराए जा सकें।