बिज़नेस

बजाज फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज की दर

नई दिल्ली.
 रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. रेपो रेट बढ़ने का असर बैंकों और एनबीएफसी के ब्याज दर पर भी दिखने लगा है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.

26 अगस्त, 2022 से नई दरें प्रभावी
बजाज फाइनेंस ने 15,000 रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. 12 से 23 महीने, 15 महीने, 18 महीने और 22 महीने की अवधि के लिए बढ़ाए गए हैं. 12-23 महीने की अवधि के लिए और 60 साल से कम उम्र के ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.20 फीसदी सालाना से बढ़ाकर 6.35 फीसदी सालाना कर दी गई है. वही वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरों को 6.45% प्रति वर्ष से बढ़ाकर 6.60% कर दिया गया है. नई दरें 26 अगस्त, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

22 महीने की टेन्योर के लिए 60 वर्ष से कम आयु के ग्राहकों के लिए दर में परिवर्तन 6.65% सालाना से बढ़ाकर 6.80% सालाना किया गया है जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दर 6.90% से 7.05% कर दी गई है. अब निवेशकों को अधिकतम 7.75% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर मिलेगी.

हाल ही में RBI ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी किया था
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया. आरबीआई ने पिछले 3 मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
उल्लेखीय है कि हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, करुड़ वैश्य बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button