केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त और समृद्ध बनें – मंत्री दत्तीगांव
भोपाल
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अलीराजपुर जिले के ग्राम मोरधी में 481 लाख 31 हजार रूपये लागत से निर्मित होने वाली सड़क का भूमि-पूजन किया।
मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेकर खुद आत्म-निर्भर बने और अपने गाँव के विकास मे सहभागी बने। उन्होंने निर्देश दिए सड़क निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में युवा एमएसएमई के माध्यम से जुड़े और आत्म-निर्भर बनें।
मंत्री दत्तीगांव ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचाव मे लिए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण अवश्य कराएँ। कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन अनिवार्य रूप से करें। कार्यक्रम मे स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।