रेहटी। हम शपथ लेते हैं कि भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा एवं सच्ची श्रद्धा रखेंगे, रेहटी नगर के नगरवासियोें की सेवा करेंगे, उनकी परेशानियों को हल करेंगे। रेहटी नगर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे… ऐसा नजारा था रेहटी नगर परिषद के प्रांगण में, जहां पर नगर परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने 7वेें अध्यक्ष के तौर पर शपथ ग्रहण की। उनके साथ में उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित अन्य पार्षदोें ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण भाजपा के वरिष्ठ नेता, नगर परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में नगर परिषद के ब्रांड एंबेेसडर व सलकनपुर मंदिर समिति के सदस्य रामगोपाल टेलर ने दिलाई। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्य अतिथि सांसद रमाकांत भार्गव, कार्तिकेय चौहान, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल सहित अन्य अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया एवं कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान सभी अतिथियों ने पौधरोपण भी किया। इसके बाद मंच पर आसीन सभी अतिथियों का साफा बांधकर, फूलमाला पहनाकर स्वागत किया एवं सभी को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों की अगवानी पर जमकर फूल बरसाए गए, आतिशबाजी की गई एवं ढोल भी बजवाए गए। मंच संचालन भाजपा नेता मनोहरलाल माहेश्वरी ने किया तोे वहीं अतिथियों का आभार भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने किया।
मुझे सेवा का अवसर मिला है, जी-जान से करूंगा: राजेंद्र मीना पटेल
शपथ ग्रहण समारोह में स्वागत भाषण देते हुए नगर परिषद रेहटी केे नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने सबसे पहले सभी अतिथियों का आभार माना कि वे कार्यक्रम में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे रेहटी नगरवासियोें ने सेवा का अवसर प्रदान किया है। मैं जी-जान लगाकर जनता की सेवा करूंगा तथा उनके हर सुख-दुख में उनका सहभागी बनूंगा। रेहटी की जनता हमारे लिए भगवान है और हम सब रेहटीवासियों केे सेवक हैं। हमारी पूरी परिषद दृढ़संकल्पित है कि हम रेहटी नगवासियों केे लिए विकास मेें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रेहटी नगर को विकास का मॉडल बनाना है, स्वच्छता सर्वे में नगर को नंबर वन पर लाना है, यहां के युवाओं को सुविधाएं देनी हैं। इसी तरह उन्होंने अपने कई संकल्पों को भी दोहराया।
दिन-रात जनता की सेवा में लगा दें: सांसद रमाकांत भार्गव
शपथ ग्रहण समारोह केे मुख्य अतिथि एवं सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि रेहटीवासियोें ने भाजपा पर फिर विश्वास जताया है तो भाजपा उनके विश्वास कोे कभी भी तोड़ेगी नहीं। उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं निर्वाचित पार्षदोें से कहा कि वे जनता की सेवा में अपना दिन-रात एक कर दें। जनता की सेवा करने का मौका मिला है तोे इसे बिल्कुल भी हाथ से न जाने दें। सांसद ने रेहटी नगर के विकास में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ने की बात भी कही है।
हम सब भाजपा केे सिपाही हैं, सब अपनी जिम्मेदारियां समझें: कार्तिकेय चौहान
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के पुत्र कार्तिकेेय ने भावुक होकर अपना भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा जिस स्थिति में है उसके पीछे हमारी पार्टी के वरिष्ठों का बलिदान है उनका संघर्ष है। हम सब भाजपा के सिपाही हैं औैर सबको अपनी जिम्मेदारियां समझना है। कार्तिकेय चौैहान ने मुख्यमंत्री का जिक्र करतेे हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिन-रात जनता की सेवा के अलावा कुछ औैर नहीं सोचते। वे हर वक्त सिर्फ जनता की सेवा करने का संकल्प ही दोहरातेे हैैं। हमें भी ऐसा ही संकल्प लेना है औैर जनता की सेवा में जुटना है। कार्तिकेय चौहान ने कहा कि रेहटी नगर कोे मिनी स्मार्टसिटी बनाने की घोषणा की गई थी औैर अब समय आ गया है कि उस घोषणा कोे पूरा करना है। नगर कोे मिनी स्मार्टसिटी बनाना हैै, विकास करना है, नगर को स्वच्छता में बेहतर बनाना है।
सम्मान पाकर गदगद हुए नगर परिषद के सफाईकर्मी-
जिन कंधोें पर नगर की सफाई व्यवस्था है वे हैं सफाई कर्मी, जिन्हें ज्यादातर लोगों का तिरस्कार ही झेलना पड़ता है, लेकिन सफाईकर्मी उस समय गदगद हो गए, जब उन्हें कार्तिकेय चौहान ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं। दरअसल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए कार्तिकेय चौहान, सांसद रमाकांत भार्गव सहित अन्य अतिथियोें ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौैरान करीब 45 सफाई कर्मी थेे, जिन्हें सम्मानि किया गया। इससे पहले सभी सफाईकर्मियों कोे नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने यूनिफार्म विततिर की थी। इसमें पुरूष सफाईकर्मियों को नीले टी-शर्ट एवं ग्रे कलर के लोवर दिए गए थेे तोे वहीं महिलाओें कोे नीली साड़ियां दी गईं थीं।
ये रहे मुख्य रूप से मौजूद-
कार्यक्र्रम मेें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र वन विकास निगम गुरूप्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र वेयर हाउसिंग कारपोरेशन राजेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व महामंत्री रघुनाथ सिंह भाटी, पूर्व उपाध्यक्ष मप्र वन लघु वनोपज संघ रामनारायण साहू, सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेताओं में घासीराम पटेेल, अनार सिंह चौहान, आसाराम यादव, अरविंद दुबे, गजराज सिंह चौहान, नसरूल्लागंज नगर के मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, जनपद पंचायत बुधनी के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल, अर्जुन मुुकाती, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के सीएमओ वैभव देशमुख, बलराम सिंह कुशवाह, शेर सिंह राजपूत, दिलीप गुप्ता, जगदीश चौहान सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी सहित आमजन मौजूद रहे।
ये रहा नगर परिषद का इतिहास-
रेहटी नगर परिषद का गठन 16 जनवरी 1985 में हुआ था। उस समय प्रशासन ने गजराज सिंह चौहान को नगर परिषद रेहटी का नॉमीनेट अध्यक्ष बनाया था। गजराज सिंह चौैहान 16 जनवरी 1985 से 10 फरवरी 1987 तक अध्यक्ष रहे। इसके बाद यहां पर प्रशासक तैैनात किए गए। इनमें भाईजी कोरब एसडीएम, जीएल कोठारी तहसीलदार, एमपी सोनी एसडीएम, जीएल कोठारी तहसीलदार, भाईजी कोरब एसडीएम, जीएल कोठारी तहसीलदार, एके पंचरत्न तहसीलदार, एबी गौर एसडीएम, एचआर पटेल तहसीलदार प्रशासक रहे। इसके बाद फिर नगर परिषद के चुनाव हुए। इसमें विष्णुप्रसाद ठाकुर 6-1-1995 से 2-1-2000 तक अध्यक्ष रहे। इसके बाद रामगोपाल टेलर 3-1-2000 से 6-1-2005 तक अध्यक्ष रहे। मीना राजेंद्र पटेल 7-1-2005 से 6-1-2010 तक अध्यक्ष रहीं। रघुवीर सिंह पटेल 7-1-2010 से 4-1-2015 तक अध्यक्ष रहे। इसके बाद सुनीता हरिनारायण चौहान 5-1-2015 से 4-1-2020 तक अध्यक्ष रहीं। फिर यहां पर वरूण अवस्थी एसडीएम, आरएल बागरी तहसीलदार, शैलेंद्र हनौतिया एसडीएम और राधेश्याम बघेल एसडीएम प्रशासक रहे। अब 16-8-2022 से राजेंद्र मीना पटेल को यहां का 7वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।