Newsखेलसीहोर

Sehore News : खेल दिवस पर चर्च मैदान पर बड़ी संख्या में खेल प्रशिक्षकों का किया सम्मान

सीहोर। सोमवार को शहर के चर्च मैदान पर खेल दिवस के उपलक्ष में खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर सम्मान समारोह पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य की मौजूदगी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर के वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन पर उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया कहा मेजर ध्यानचंद ने खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। जिससे इनको हाकी का जादूगर कहा जाता है। हमारे देश को गौरवान्वित करने की जिम्मेदारी हमारी है, हमारे शहर से प्रसिद्ध प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को निकाल रहे हैं हमें उन पर गर्व है मैदान के लिए जो भी सुविधाएं चाहिए उपलब्ध कराएंगे इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आप अपने जिला प्रदेश और देश के लिए खेले हम आपके लिए हैं हम आपको हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे मैं हमेशा खिलाड़ियों के बीच में रहूंगा।
सीहोर जिले के विधायक सुदेश राय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक चर्च मैदान पर मैंने फुटबॉल खेली है अब मेरी जिम्मेदारी है कि सीहोर के खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराने कराई है। बाकी जो खिलाड़ियों के लिए आवास व्यवस्था की है मैं बहुत ही जल्द प्रपोजल तैयार कर खिलाड़ियों के लिए आवास व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध करा लूंगा मुझे गर्व है कि सीहोर जिले में नेशनल एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निकल रहे हैं और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं खिलाड़ियों के लिए हमने क्रिकेट हां की स्विमिंग के लिए स्वीकृति दिला दी है जल्दी खेलो के लिए विकास के लिए काम चालू होने वाला है।
सर्वप्रथम अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद जी की फोटो पर माला पहनाई अतिथियों के स्वागत की बेला में सर्वप्रथम नेशनल खिलाड़ियों ने अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया अतिथियों का स्वागत जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी अरविन्द इलियाजर, जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुधीर व्यास कमलेश अग्रवाल दीपक बाथम ने किया सम्मानित होने वाले शिक्षकों में शैलेंद्र पहलवान लॉन टेनिस शैलेंद्र चंदेल टेबल टेनिस अरुणा पारे हांकी अत्ताउल्लाह खान हां की नारायण कुशवाह खो-खो नीलमणि सिंगर कबड्डी सचिन त्रिवेदी खो-खो रमेश भामा फुटबॉल प्रभात मेवाड़ा एथलेटिक्स आशुतोष जोशी फुटबॉल अरुण राठौर फुटबॉल दुष्यंत छोकर एथलेटिक्स शैलेंद्र चौहान वेटलिफ्टिंग लोकेश परमार कुश्ती मदन कुशवाह क्रिकेट संजय कर्मा कुरान दीपक वैष्णव जूडो चेतन ने वाला क्रिकेट कपिल परमार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जूडो नितिन शर्मा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वेटलिफ्टिंग अरविंद बकोरिया इछावर संदीप चंदेला की रोहित कुश्ती लखन ठाकुर कराते आनंद पंचोली बॉक्सिंग प्रदीप चौहान वरिष्ठ खिलाडी मनोज दीक्षित मामा सलाहकार आदि का सम्मान बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीहोर बॉयज विरोधी और क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर वॉइस 2-1 से विजय रही सीहोर वॉइस की तरफ से युवराज एवं कुणाल एक-एक गोल किया सीहोर क्लब की तरफ से यशराज पेशवानी ने एक गोल किया इस समापन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चौहान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button