Vivo Y35 में Snapdragon 680 processor, 6 nm chipset के साथ लॉन्च
नई दिल्ली
Vivo ने अपना सबसे चर्चित Y-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y35 भारत में लॉन्च हो चुका है। Vivo Y35 का डिजाइन और लुक काफी प्रीमियम है और ये Snapdragon 680 processor के साथ आता है। इस फोन की बैटरी का बी कंपनी ने पूरा ध्यान रखा है। यही वजह है कि इस फोन में आपको 5000 mAh बैटरी मिलती है जो 44W Flash Charge के साथ आती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन Extended RAM 8GB+8GB के साथ आता है और इसमें 50MP सुपर नाइट कैमरा सेटअप मिलता है जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। Vivo Y35 में 6.58inch FHD+ 90Hz Refresh Rate Display मिलती है जो ब्राइट और विविड कलर्स सपोर्ट करती है। राउंड कॉर्नर के साथ इसमें फ्लैट फ्रेम के साथ 2.5D कर्व का ऑप्शन दिया जाता है।
Soft Exquisite के साथ इसमें एंटी-ग्लेयर सर्फेस दिया जाता है जो स्क्रैच रेजिस्टेंट और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। सिक्योरिटी फीचर के लिए, इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाता है। जिसमें आपको फेस वेक फीचर भी आता है जो अनलॉक करने में काफी काम आता है। Vivo Y35 में Snapdragon 680 processor, 6 nm chipset भी मिलता है।
Vivo Y35 की बैटरी के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। इसमें 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh बैटरी आती है। Vivo Y35 में आपको Mulit Turbo और Ultra Game Mode भी दिया जाता है। यानी Vivo ने इस बार फोन में गेमिंग का भी पूरा ध्यान रखा है। अब बात कर लेते हैं इस फोन की कीमत की। Vivo Y35 (8GB+128GB) वैरिएंट की कीमत 18,499 रुपए है। आप चाहें तो इसे आसानी से Vivo की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। ICICI/SBI/Kotak Card से पेमेंट करने पर आपको 1 हजार का Cashback भी मिल सकता है।