
सीहोर। अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड क्रमांक 11 के नपा चुनाव में पूर्ण रूप से फर्जी संदेहास्पद जाति प्रमाण पत्र लगाकर नपा चुनाव जीते महू निवासी लोकेन्द्र वर्मा के जाति प्रमाण पत्र को कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसुनवाई में जाति प्रमाण-पत्र निरस्त करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश अजजा पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक परिषद के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र खंगराले साथियों सहित भूख हड़ताल पर बैठे। नरेंद्र खंगराले ने बताया कि लोकेन्द्र वर्मा द्वारा महू का 50 साल का रिकार्ड दिए बिना ही गुमराह कर सीहोर एसडीएम से जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है एवं तहसील न्यायालय की जांच में पेशी पर अनुपस्थित रहकर रिकार्ड उपलब्ध नहीं करा रहा है, साथ ही पुलिस की जांच में पिता इंद्रजीत चौहान का 1978 का अपठनीय सीहोर का जाति प्रमाण-पत्र जो अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है, जिस पर कोई शासकीय मुद्रा एवं हस्ताक्षर भी चस्पा नहीं है। उक्त प्रमाण पत्र के अक्षरों को कई जगह ओवर राईटिंग लिखकर प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकार 50 साल का सीहोर में होने का प्रमाण प्रस्तुत किया गया है कि जांच कर जाति प्रमाण-पत्र निरस्त करते हुए राजसाद किया जाए एवं जारी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाने की मांग की गई है। एक अन्य मामले में वार्ड क्रमांक 11 में पूर्व से स्वीकृत निर्माण कार्यों के टेंडर लगाकर कार्य चालू किए जाने, वार्ड 11 के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का स्थल निरीक्षण कराकर उनके खाते में राशि डालने, नौगांव सागरपुरा तहसील आष्टा अनुसूचित जाति रामसिंह आ. कुन्जीलाल पेरवाल के कब्जे की वन विभाग की 15 एकड़ वन भूमि का पट्टा रामसिंह सहित तीन पुत्रों के नाम बनाने, आदिवासी आष्टा के ग्राम देवली ग्राम पंचायत में 7 पंचों के रिक्त पदों का चुनाव कराने व ग्राम देवली के आदिवासियों के कब्जे की वन भूमि के समस्त आदिवासियों के पट्टे बनाए जाने सहित कई अन्य मांगे भी की गर्इं।