सीहोर। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अस्पताल सीहोर में जारी गंभीर अनियमितताओं पर संज्ञान लेकर संबंधितों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से गौरव सन्नी महाजन ने बताया कि जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लाईट चली गई और अस्पताल का जनरेटर खराब पड़ा रहा। अस्पताल में सेकड़ों मरीज भर्ती थे, जिनमें से कुछ की अधिक खराब हालत थी। बिना बिजली के उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा, कोई गंभीर घटना भी घट सकती थी। महाजन ने जिला अस्पताल प्रशासन की बड़ी गंभीर लापरवाही बताई है। अस्पताल से अधिकतर डिलीवरी केस अस्पताल से रेफर किए जाते, इस पर अंकुश लगाने, जिला अस्पताल सीहोर में सोनोग्राफी मशीन भी बंद है। मुख्यमंत्री से तत्काल दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में गोविंद पहलवान राठौर, ज्ञान प्रकाश माथुर, मूलचंद्र छाया, विनोद यादव गुडडा, राजेश राय,देवेंद्र राठौर, तुलसीराम राठौर, नारायण सिंह, बिल्लू जोशी, शंकर महेश्वरी, लक्ष्मी प्रसाद, कमल प्रजापति,महेश राठौर, संजय मिश्रा, संजय यादव, कमलेश महेश्वरी, आशीष विश्वकमाज्ं,विक्की भावसार, राहुल खरे, सन्नी यादव, रवि यादव, सागर सोनी, रोहित वशिष्ट, ओम प्रकाश, धरम पटारिया,सुधीर सोनी राकेश कुमार राठौर, बलराम कुशवाह, हुकुम सिंह,लोकेश सोनी दिनेश चावड़ा, अशोक गौतम, मन डागर, मुकेश खत्री, दुर्गा प्रसाद, सुरेश भारती, अशु राजोरिया, अभिलाष शर्मा, जाहिद पठान, अजहर मंसूरी, सुधीर सोनी, देवेंद्र सेंगर, भागीरथ भारती मोनू मालवीय, नितिन राय, दीपक प्रजापति, नाना खत्री, प्रकाश परमार, प्रमोद खत्री, गुडडु रैकवार, पदम राय, सतीष बलोदिया, दीपक कुमार, राज मीना आदि शामिल रहे।