रेहटी पुलिस ने फिर पकड़ा भैंस चोर गिरोह
पहले भी मुख्यमंत्री निवास तक पहुँच चुका है भैंस चोरी का मामला
रेहटी। रेहटी तहसील सहित आसपास के क्षेत्र में भैंस, गाय की चोरी सहित अन्य चोरियां लगातार हो रही हैं। रेहटी पुलिस ने ऐसा ही एक भैंस चोर गिरोह को पकड़कर सफलता प्राप्त की है। हालांकि रेहटी तहसील में भैंस चोरी का पहले भी हाईप्रोफाइल मामला सामने आ चुका है। यह भैंस चोरी का मामला मुख्यमंत्री निवास तक भी पहुंच चुका था।
जानकारी के अनुसार 14 जुलाई की रात्रि में फरियादी कुँवरसिंह लोवंशी निवासी सोयत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके खेत में बने टप्पर से 3 भैंस एवं एक पाडी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई। इसी प्रकार 23 जुलाई 22 की रात्रि में फरियादी नंदकिशोर साहू निवासी ग्राम बोरदी के खेत में बनी टापरी में से 2 भैंस अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी। दोनों फरियादियों की रिपोर्ट पर रेहटी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रेहटी अरविन्द कुमरे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार मामले की जांच की गई। इसके बाद उक्त दोनों प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग एक लाख रुपए नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है। भैंस चोर गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी अरविन्द कुमरे, उनि दीपक सर्राटी सहित लवकेश जाट, करन जाट, राम मनोहर यादव, महेश की मुख्य भूमिका रही।