देश
असम के मंगलदोई में नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़
असम पुलिस ने दरांग जिले के मंगलदोई के लेंगरीपारा इलाके में किराए के मकान में छापेमारी कर जाली नोट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान जमां हुसैन, अनवर हुसैन, सैयद हुसैन, रिजुमा हुसैन, जोबा दास और प्रिया राय के रूप में हुई है। गिरफ्तार लोगों के कब्जे से लाखों की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक नोट बनाने की मशीन भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि घर के छत समेत कई जगह नकली नोट छिपाए गए थे।