कोरोना का असर: ट्रेनों में घटे यात्री
भोपाल
कोरोना के बढ़ते मामलों का असर अब टेÑनों में भी दिखने लगा है। दिसंबर 2021 में जनवरी 2022 के महीने में रेल यात्रा के टिकट खरीदने वाले यात्रियों को 100 से 150 की वेटिंग के टिकट मिल रहे थे, लेकिन अब कई ट्रेनों में इस माह की यात्रा के लिए कंफर्म बर्थ के टिकट मिलने लगे हैं। ज्यादातर ट्रेनों तो वेटिंग भी गिरकर 10 से 50 तक सिमट गई है।
राजधानी के भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर चौबीस घंटे में 132 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें यात्रियों का दबाव पूर्व की तुलना में कम हुआ है। 15 दिन पूर्व तक भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में 50 और 30 हजार यात्री आते-जाते थे। इनकी संख्या घटकर क्रमश: नौ और सात हजार के करीब रह गई है।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली शान-ए-भोपाल व रेवांचल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्री घट गए हैं। यही हाल रहा तो पूर्व की तरह खाली गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त करना पड़ सकता है।