बिज़नेस
दुबई जा रहे व्यक्ति से 11.87 लाख डाॅलर किये बरामद
एआईयू के अधिकारियों ने गुरुवार को खुफिया जानकारी के आधार पर दुबई जा रहे एक व्यक्ति को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोका था। जांच में उसके पास से 11.87 लाख डॉलर बरामद किए गए। भारतीय रुपयों में उनका मूल्य करीब 9.34 करोड़ रुपये है। आधकारिक सूत्रों की अनुसार मामले की विस्तृत जांच जारी है।