Sehore News : आमदनी बढ़ाने में कारगर साबित होगा महिला संसाधन केन्द्र
कलेक्टर तथा आईसीएआर-सीआईएई के अधिकारियों ने किया महिला संसाधन केन्द्र का शुभारंभ

सीहोर। बिलकिसंगज में खलिहान किसान उत्पाद संगठन (एफपीओ) के महिला संसाधन केन्द्र का कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, आईसीएआर-सीआईएई भोपाल तथा सॉलीडरीडाड के अधिकारियो ने शुभारंभ किया। यह केन्द्र जिला प्रशासन, आईसीएआर-सीआईएई भोपाल तथा सॉलीडरीडाड के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा। महिला संसाधन केन्द्र के शुभारंभ के पश्चात कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी अधिकारियों के साथ खलिहान रिसोर्स सेंटर पर स्थापित न्यूट्री गार्डन, हर्बल गार्डन, जैविक घर तथा मंडप विधियों से होने वाली सब्जियों का भी निरीक्षण किया। महिला संसाधन केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि यह केन्द्र महिलाओं की आमदानी बढ़ाने में बेहतर साबित होगा। साथ ही केन्द्र में बनाए जाने वाले प्रोटीनयुक्त उत्पादों से बच्चों के शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा। केन्द्र में बनाए जाने वाले उत्पादों लड्डू तथा बिस्किट आदि खाद्य पदार्थों में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन तथा अन्य सामग्रियां होने से यह स्वादिष्ट होंगे। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से जिले में ही प्रोटीनयुक्त उत्पादों को बनाया जा सकेगा तथा उन्हें आसानी से ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में विक्रय भी किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने महिला संसाधन केन्द्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में महिला किसानों से चर्चा भी की। कार्यक्रम में आईसीएआर-सीआईएई निर्देशक डॉ. सीआर मेहता, मुरुगकर आईसीएआर-सीआईएई डॉ.दीपिका अग्रहर, जनरल मैनेजर सॉलिडरीडाड डॉ. सुरेश मोटवानी, इनोवेशन मैनेजर हेल्थ सॉलिडरीडाड निदरलैंड मोनिक वेन डे विजवर तथा उद्यानिकी विभाग के उप संचालक राजकुमार सगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।