
सीहोर। नगर के कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में चल रहे नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर में उस समय प्रतिभागियों का कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखने को मिला, जब भारी बरसात में भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी उत्साह पूर्वक गरबा का प्रशिक्षण लेने पहुंचे और अपने कदमों को नहीं रोक पाए। यह नजारा था भोपाल नाका स्थित चल रहे गरबा प्रशिक्षण में जहां प्रतिदिन प्रतिभागियों का उत्साह निरंतर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को पांचवे दिन गरबा प्रशिक्षण के दौरान हिन्दू उत्सव समिति के सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए। हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक हरिशचंद अग्रवाल, शंकर प्रजापति, अध्यक्ष आशीष गुप्ता, राजेन्द्र नागर, विशाल सेन सहित आयोजन समिति के गरबा संरक्षक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नपाध्यक्ष अमीता अरोरा, गरबा संयोजक बसंत दासवानी के द्वारा माँ दुर्गा की पूजन अर्चन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सुप्रसिद्ध गरबा प्रशिक्षक अमित राय द्वारा प्रतिभागियों को पारम्परिक स्टेप्स और ढोल की थाप पर स्टेप्स सिखाई। बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों ने भारी बरसात के बावजूद भी पूरे उत्साह व उमंग के साथ गरबा रिहर्सल कर मां की अराधना की।