सीहोर। वार्ड क्रमांक 32 के युवा पार्षद आजम नेता मित्र मंडली द्वारा तहसील चौराहे पर सीहोर के समाजसेवी महफूज बंटी एवं वार्ड क्रमांक 3 के जिला परिषद सदस्य युवा नेता अनस खान का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान स्थानीय तहसील चौराहे पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें समाजसेवी महफूज बंटी का आजम मित्र मंडली द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर आजम नेता मित्र मंडली ने तहसील चौराहे पर जमकर आतिशबाजी कर ढोल धमाकों के साथ केक काटवाकर महफूज बंटी, अनस खान का भव्य स्वागत किया।