Newsसीहोर

Sehore News : जल सत्याग्रह कर रहे किसानों की फसलों का होगा सर्वे, टीम पहुंची 

मुआवजे की मांग को लेकर कर रहे थे कोलांस नदी में जल सत्याग्रह

सीहोर। सोयाबीन, मक्का, धान सहित अन्य खराब हुई फसलों के सर्वे व मुआवजे को लेकर जल सत्याग्रह कर रहे सीहोर तहसील के किसानों के खेतों का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को अवकाश के दिन मौके पर पहुंचकर स्थितियां भी देखी है। इसके बाद कुलांस नदी में जल सत्याग्रह कर रहे किसानों ने जल सत्याग्रह समाप्त कर दिया। किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को इस निर्णय के बाद धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
भोपाल के बड़े तालाब को भरने वाली सीहोर जिले की कुलांस नदी के समीपस्थ ग्राम कुलास खुर्द, कुलांस कलां, ढाबला, रामाखेड़ी, रलावती, नापली, चैनपुरा, बारवाखेड़ी, उल्झावन आदि गांव के किसान अपनी खराब हुई फसलों के सर्वे एवं मुआवजे की मांग को लेकर कुलांस नदी में जल सत्याग्रह कर रहे थे। शनिवार से शुरू हुआ किसानों का सत्याग्रह रविवार को दोपहर बाद समाप्त भी हो गया। शनिवार को दिनभर किसानों ने जल में खड़े रहकर फसलों का सर्वे कार्य कराने एवं मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। रविवार को भी सुबह से इन गांवों के किसान धाली लेकर कुलांस नदी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थालियां बजाकर प्रदर्शन किया। हालांकि दोपहर बाद राजस्व विभाग का अमला कुलांस नदी के पास पहुंचा एवं सर्वे कार्य को लेकर चर्चा की। इसके बाद समाजेसवी एवं किसान एमएस मेवाड़ा के आग्रह एवं अपील पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना जल सत्याग्रह भी समाप्त कर दिया।
धन्यवाद किया ज्ञापित-
किसानों की मांग पर सर्वे कार्य को लेकर हुए निर्णय के बाद किसानों सहित समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को धन्यवाद भी प्रेषित किया है। किसानों ने भी तहसीलदार एवं पटवारियों का ग्राम पंचायत भवन में माला पहनाकर सम्मान किया एवं प्रशासन की जय-जयकार के नारे लगाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button