
सीहोर। खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन टॉनिक है। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत ही आवश्यक हैं। खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं। यदि हम प्रतिदिन खेल खेलते हैं तो वह हमारे मानसिक कौशल को विकसित करता है। हमारे द्वारा खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जाएगी। उक्त विचार शहर के चर्च मैदान पर जारी जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर पालिका के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। इस मौके पर उनका खिलाड़ियों के द्वारा भव्य स्वागत किया।
मंगलवार को इंटर स्कूल प्रतियोगिता के दौरान दो मैच खेले गए। जिसमें एक कांटे के मुकाबले में सेंट एनी फुटबाल टीम ने अंतिम समय में खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट मेरी को 2-1 के अंतराल से हराया। इस मैच में सेंट एनी टीम की ओर से तरुण और युवराज कन्नोजिया ने एक-एक गोल किया था, वहीं सेंट मेरी की ओर से आदित्य ने एक गोल किया। दोनों ही टीम पहले हाफ तक 1-1 के गोल से बराबरी पर थी, लेकिन मैच के अंतिम समय में युवराज के गोल ने जीत दिलाई। इसके अलावा एक अन्य मैच एक तरफा रहा, जिसमें लूर्द माता टीम ने आईईएस को 2-0 से हराया। इस मैच में आयुष और प्रहर ने लूर्द माता की ओर से एक-एक गोल किया। मैच के अंत में एसोसिएशन की ओर से सुदीप व्यास, मनोज कन्नोजिया आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर का भव्य स्वागत किया।