
सीहोर। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चकल्दी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईटीआई में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने आईटीआई स्टॉफ से चर्चा कर आईटीआई में संचालित कोर्स, प्रशिक्षणार्थियों की संख्या आदि की जानकारी लेते हुए आईटीआई में सभी व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्याएं एवं जिज्ञासाएं जानी और समाधान किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों से भी भेंट की। इस दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उईके, रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



