Newsसीहोर

Sehore News : बेटी दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन, आधा दर्जन से अधिक बेटियों को किया सम्मानित

सीहोर। शहर के चाणक्यपुरी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रियल वेलफेयर फाउडेशन के तत्वाधान में सोमवार को बेटी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन करते हुए आधा दर्जन से अधिक बेटियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संचालक हिमांशु निगम ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्राओं ने सवाल किया कैसे करें बेटियों की सुरक्षा, आखिर कब तक बेटी ऐसे ही खून के आंसू बहाती रहेगी। ऐसे सवाल सबके मन हैं, लेकिन यह तभी संभव होगा कि समाज बेटियों की सुरक्षा के संबंध में प्रण लें। बेटियों की मासूम किलकारियों से घर रोशन होता है मां-बाप का घर रोशन करती हैं और दूसरे घर जाती हैं तो पति की जिंदगी में खुशियों के फूल बिखेर देती हैं, बेटियों का महत्व हर किसी के जीवन में है।
इस मौके पर यहां पर उपस्थित वक्ताओं ने सभी प्रतिभागियों को बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विपत्तियों के समक्ष ढाल बनकर खड़ी रहती हैं बेटियां, दु:ख-दर्द-पीड़ा-वेदना को हंस-हंस सहती हैं बेटियां, खुद टूट कर भी जोड़ती आई हैं रिश्तों की डोर को, स्नेह-सलिल सी परिवार सुरसरिता में बहती हैं बेटियां। समाज में होने वाले किसी भी तरह के लैंगिक भेदभाव, वैचारिक, मानसिक व भावनात्मक हिंसा और र्दुव्यवहार आदि का निडरता से सामना करने का आग्रह किया। उन्होंने युवतियों तथा महिलाओं को घर के सभी सदस्यों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिता और संगोष्ठी में शामिल छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर सुरभी ठाकुर, आयुषी दरोठिया, अनिता, मंजू, कविता अहिरवार और हिमांशी अहिरवार आदि शामिल थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button