Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत बायां में लगा शिविर, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल

कार्तिकेय चौहान ने किए मां बिजासन के दर्शन

सीहोर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत बुधनी जनपद के ग्राम पंचायत बायां में शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सांसद रमाकांत भार्गव ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, कार्तिकेय चौहान, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। शिविर से पहले मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने सलकनपुर पहुंचकर मां बिजासन के दर्शन किए एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
जनसेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया है। इस अभियान में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग शिविर में आकर अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि अगर वे शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं, तो वे भी शिविर में आए और उनका अधिकार प्राप्त करें। सांसद श्री भार्गव ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। शिविर में आए हितग्राहियों को श्री कार्तिकेय चौहान ने भी संबोधित किया। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने शिविर में आए हितग्राहियों की बात को पूरी गंभीरता से सुना और उनकी समस्याओं का निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक हितग्राहीमूलक योजना संचालित की जा रही है। हितग्राही भी स्वयं आगे आकर योजना का लाभ प्राप्त करें।
इन योजनाओं से किया गया लाभान्वित-
शिविर में मुख्य अतिथियों द्वारा जिले में प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विके्रता योजना, पीएम स्वनिधि, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पात्रतापर्ची श्रमिकों का पंजीयन, किसान के्रडिट कार्ड पशुपालन, किसान के्रडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
कार्तिकेय चौहान ने किए मां बिजासन के दर्शन-
नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने सलकनपुर पहुंचकर मां बिजासन के दर्शन किए एवं आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी क्षेत्रवासियों के लिए भी मां बिजासन से कामना की। कार्तिकेय चौहान हर वर्ष नवरात्रि में सलकनपुर पहुंचते हैं और मातारानी के दर्शन करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस बार भी वे नवरात्रि के अवसर पर सलकनपुर पहुंचे हैं। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल, सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इससे पहले भोपाल से सड़क मार्ग से आए कार्तिकेय चौहान का ग्राम बोरी में ग्रामीण युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी एवं रेहटी नगर मंडल अध्यक्ष कृतिन जिराती सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत-सत्कार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button