जिले में पहले दिन लगे 946 बूस्टर डोज
- फ्रंट लाइन वर्कर, हैल्थ केयर वर्कर तथा 60 प्लस के हितग्राहियों का सोमवार से शुरू हुए बूस्टर डोज लगना
सीहोर। प्रदेश के साथ ही जिले में भी फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर तथा 60 प्लस के हितग्राहियों को कोरोना का बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है। जिले के 7 टीकाकरण केन्द्रों पर सोमवार को 946 हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाया गया। पहले दिन 522 हेल्थ वर्कर, 134 फ्रंट लाईन वर्कर तथा 60 प्लस व्यक्तियों में 290 हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाया गया है।
जिले में 10 हजार 985 हितग्राहियों को कोविड का बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम.चंदेल ने जानकारी दी कि 1668 फ्रंट लाईन वर्कर, 2 हेल्थ केयर वर्कर, कुल 1670 को को-वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया जाएगा। 1078 बुजुर्ग नागरिकों, 2932 फ्रंट लाइन वर्कर तथा 5305 हेल्थ केयर वर्कर कुल 9315 को कोविशील्ड का डोज लगाया जाएगा। विकासखंड आष्टा में हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर एवं सीनियर सिटीजन सहित कुल 2759 लक्षित हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बुदनी विकासखंड में 1202, इछावर विकासखंड में 1083, नसरूल्लागंज विकासखंड में 1761, सीहोर शहरी क्षेत्र में 2955 तथा विकासखंड श्यामपुर में 1225 हितग्राहियों को बूस्टर डोज लगाया जाएगा।