आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

पुलिस के हाथ लगा मोटरसाइकिल चोर, जप्त की चार गाड़ियां

जिले के नसरूल्लागंज पुलिस ने की धरपकड़, 2 लाख 90 हजार के वाहन बरामद

सीहोर। जिले में चल रहे चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में नसरूल्लागंज पुलिस कोे बड़ी सफलता मिली है। नसरूल्लागंज पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़कर उसके पास से चार मोटरसाइकिल कीमत लगभग 2 लाख 90 हजार रूपए बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ व वाहन चोरी को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंचन ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर कस्बे में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरियों की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी कंचन ठाकुर द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर वाहनों की सघन चैकिंग की गई। इसी दौरान थाना प्रभारी द्वार अतरालिया जोड़ नसरूल्लागंज पर वाहन चैकिंग की जा रही थी, तभी आरोपी पप्पू पिता घुलजी गुर्जर उम्र-30 निवासी ग्राम आसेर थाना सुदरसी जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 4 मोटरसाइकिलें जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 90 हजार रूपए हैै, को जप्त किया गया।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम-
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अपने गांव से बस द्वारा नसरूल्लागंज आता था। मुख्य बाजार में रोड किनारे खड़ा रहता था एवं ऐसी मोटरसाइकिल की रैकी करता था, जो रोड किनारे खड़ी रहती थी और जिनके चालक दूर चले जाते थे। आरोपी उस मोटरसाइकिल के लॉक को पैरों से तोड़कर स्टार्ट करके ले जाता था।
इनकी रही अहम भूमिका-
मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज कंचन सिंह ठाकुर, सउनि मुकेश सिंह, धर्मेन्द्र गुर्जर, रामशंकर परते, जितेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र, संदीप, शैलेन्द्र मुकाती की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button