News

मोटो G71 इंडिया में लांच के लिए तैयार

कंपनी आज भारतीय मार्केट में Moto G71 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह Moto G लाइनअप का तीसरा मॉडल होगा। इससे पहले इस सीरीज के तहत Moto G51 और Moto G31 फोन को लॉन्च किया गया था। इस फोन की बिक्री Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इस फोन को लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फोन के लॉन्च की जानकारी दी थी। देखें ट्वीट:

Motorola Moto G71 5G की संभावित कीमत: इस फोन को एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आ सकता है। यूरोप में इस फोन की कीमत की बात करें तो यह EUR 299.99 यानी करीब 25,200 है। भारत में इस फोन को 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Motorola Moto G71 5G के संभावित फीचर्स:

Moto G71 5G स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। वहीं, इसकी पिक्सल डेंसिटी 409ppi है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। Moto G71 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें टर्बो पावर 30 फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Moto G71 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए Moto G71 5G में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button