
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता का गुरुवार को सुपर लीग का चरण समाप्त हो गया है। इस प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेंटएनी टाप पर है और अंतिम स्थान पर आक्सफोर्ड टीम शामिल है। जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी प्रतियोगिता में मैच के दौरान तेज बारिश के चलते सेंट एनी और आवासीय विद्यालय को एक-एक अंक दिया गया। इस मैच में मध्यांतर में दोनों ही टीम गोल करने के लिए काफी प्रयास करती रही, इस कांटे के मुकाबले में एकाएक बारिश होने के कारण निणर््य लिया गया कि दोनों ही टीम को एक-एक अंक प्रदान किया जाए। गत दिनों बेबी लीग फुटबाल टीम की सफलता को देखते हुए एसोसिएशन के द्वारा इंटर इस प्रतियोगिता में 8 टीमों को प्रवेश दिया गया प्रतियोगिता में 28 मैच हुए सुपर लीग प्रतियोगिता में 10 मैच हुए लीग में 28 मैच खेले गए प्रतियोगिता के 28 मैचों में 97 गोल दागे गए एवं सुपर लीग प्रतियोगिता में 10 मैचों में 32 गोल दागे गए इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल आदित्य सिंह सेंट मेरी स्कूल के कप्तान द्वारा 14 गोल किए गए।
दूसरे नंबर पर नवीन वर्मा आवासीय स्कूल 13 गोल किए गए इस प्रतियोगिता में अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन तरुण, सोनाक्षी केंद्रीय विद्यालय एलेन डोमिनिक आक्सफोर्ड स्कूल से हैं सुपर लीग में खेली 5 टीमें के अंक के आधार पर चार टीमों का सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा अंकों के आधार पर सेंटएनी की टीम ने सुपर लीग प्रतियोगिता में चार मैच खेले जिसमें से तीन में जीते एक भी मैच में हार मिली, वहीं एक मैच बराबर रहा 6 गोल किए दो गोल खाए कुल 10 अंक प्राप्त किए प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर सेंट मेरी की टीम रही इसने प्रतियोगिता में 4 मैच खेले दो मैच जीते एक में हारे एक मैच बराबर रहा कुल 10 गोल किए छह गोल खाए 7 अंक प्राप्त किए प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही आवासीय की टीम ने प्रतियोगिता में 4 मैच खेले एक में जीता एक भी मैच हारे नहीं तीन मैच बराबर रहा सात गोल किए एक गोल खाया कुल 6 अंक प्राप्त किए प्रतियोगिता में चौथी टीम आॅक्सफोर्ड ने 4 मैच खेले एक मैच जीता दो मैच हारे एक मैच बराबर रहा प्रतियोगिता में 6 गोल किए चार गोल खाए कुल 4 अंक प्राप्त किए अंकों के आधार पर प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच आवासीय विरुद्ध सेंटएनी के मध्य खेला जाएगा प्रतियोगिता में दूसरा सेमीफाइनल मैच सेंटमेरी विरुद्ध आॅक्सफोर्ड के मध्य खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को खेल के दौरान जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से मनोज कन्नोजिया और मनोज दीक्षित मामा आदि अन्य मौजूद थे। अब शुक्रवार को पहला सेमीफाइन मैच अंकों के आधार पर सेंट एनी और आक्सफोर्ड और शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल सेंट मेरी और आवासीय फुटबाल टीम के मध्य खेला जाएगा। अब तक अनेक मुकाबले इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान हुए है। जिसमें सभी टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।