Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

हेलमेट अभियान : पुलिस कर रही चैकिंग, आबकारी विभाग ने जागरूकता के लिए लगाए शराब दुकानों पर बैनर

सीहोर पुलिस अधीक्षक ने दिए सभी थानों को निर्देश

सीहोर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों को दिए गए हेलमेट अभियान के निर्देश के बाद सीहोर जिले में भी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के साथ ही सख्ती भी शुरू कर दी गई है। सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा सभी थानों को इसके लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं। इधर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिलेभर की सभी शराब दुकानों पर बैनर लगाकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा बैनर के माध्यम से जहां हेलमेट लगाने का संदेश दिया गया है तो वहीं शराब पीकर वाहन न चलाने की सीख भी दी गई है।
प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हाईकोर्ट ने पिछले दिनों आदेश जारी किए हैं। इसके बाद सभी जिलों में भी निर्देश दिए गए हैं कि दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य रूप से लागू कराया जाए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। दरअसल सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं दो पहिया वाहन के साथ हो रही है। सबसे ज्यादा जानें भी दो पहिया वाहन की दुर्घटनाओं में जा रही है। इसको लेकर अब सख्ती बरती जा रही है।
जगह-जगह लगाए जा रहे चैकिंग प्वाइंट-
सीहोर जिला पुलिस द्वारा यूं तो समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों की जांच की जाती है, वाहन चालकों के चालान भी बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार हेलमेट अभियान को लेकर पुलिस की सख्ती भी है। पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के थाना क्षेत्रों में भी चैकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। वाहन चैकिंग एवं हेलमेट अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश जारी किए गए हैं।
आबकारी विभाग ने भी चलाया जागरूकता अभियान-
सीहोर जिला आबकारी विभाग द्वारा भी हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जिले की सभी शराब दुकानों पर बैनर लगवाए गए हैं। इसके माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की गई है।
यातायात पुलिस आष्टा द्वारा चलाया गया ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ अभियान
हेलमेट अभियान को लेकर यातायात पुलिस आष्टा द्वारा ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ अभियान चलाया गया। इसके तहत आष्टा क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को उच्च न्यायालय जबलपुर के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा अपील की गई कि बिना हेलमेट किसी भी दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाए। एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग व एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन एवं यातायात प्रभारी आष्टा सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को समझाइश के बाद भी हेलमेट नहीं पहनने पर चालानी कार्रवाई कर कुल 8 चालान बनाए। इनसे 6750 रुपए समन शुल्क वसूला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button