अटकलों पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की सफाई- टीएमसी के साथ गठबंधन पर राहुल से नहीं हुई बात
नई दिल्ली
वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि गोवा चुनाव में टीएमसी के साथ गठबंधन को लेकर राहुल गांधी के साथ उनकी मीटिंग में कोई चर्चा नहीं हुई। वेणुगोपाल ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी के साथ बैठक में टीएमसी के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की अफवाहें बिलकुल निराधार हैं। उन्होंने लिखा, 'ऐसी अफवाहें कि राहुल गांधी ने आज की बैठक में टीएमसी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की, पूरी तरह निराधार और झूठी हैं। मैं आपको भरोसा दिला दूं कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है कि हम गोवा को एक बार फिर जल्द ही विकास के मार्ग पर लाएंगे।'
बता दें कि राहुल गांधी अपने निजी विदेश दौरे से रविवार को ही लौटे हैं। इसके बाद उन्होंने सोमवार शाम पार्टी जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल और गोवा में सीनियर ऑब्जर्वर पी. चिंदबरम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने गोवा में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और चुनाव प्रचार की रणनीति का जायजा लिया। गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि गोवा में बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी और कांग्रेस गठबंधन कर सकते हैं। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ गोव विधानसभा चुनाव लड़ रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह टीएमसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।