Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, घटिया किस्म का 20 लीटर तेल जप्त किया

सीहोर। दीपावली से पहले मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत संभागीय चलित प्रयोगशाल द्वारा अभिहित अधिकारी सुधीर डेहरिया के निर्देश पर चलित मोबाइल लैब अनुविभागीय अधिकारी आष्टा अनुभाग के नेतृत्व में चलित प्रयोगशाला मोबाइल लैब से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुणेश कुमार पटेल एवं केमिस्ट बिजेंद्र कुमार के माध्यम से आष्टा के खाद्य प्रतिष्ठान न्यू महावीर रेस्टोरेंट, ठाकुर रेस्टोरेंट, जय मां रेस्टोरेंट, राजपूत रेस्टोरेंट, भारत मसाला, बाबा मसाला चक्की, मेवाड़ा रेस्टोरेंट से सर्विलेंस नमूने कड़ाई का गरम तेल, मिठाई बर्फी, जलेबी, समोसा कचोरी, पिस्ता बर्फी, नमकीन सेव, चटनी, गुलाब जामुन, पानी पाउच, बर्फी रंग मिठाई, कलर फूड, मावा पेड़ा, मिर्ची, धनिया, हल्दी सहित 51 वस्तुओं के नमूने लेकर चलित प्रयोगशाला मोबाइल लैब से जांच कर आमजन को मिलावट पहचानने के आसन तरीके से जागरूक कर खाद्य कर्ताओं को साफ-सफाई के मौके पर निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान खराब गरम तेल 20 लीटर मौके पर विनष्टिकरण करवाया।
शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता पाए जाने पर दुकान निलंबित-
इधर शासकीय उचित मूल्य दुकान अहमदपुर एवं पचामा में अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम अमन मिश्रा ने दोनों राशन दुकानों को आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सहकारिता निरीक्षक, वेयरहाउस प्रबंधक तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा 19 जनवरी 2022 को संयुक्त रूप से की गई जांच में शासकीय उचित मूल्य दुकान अहमदपुर में तथा 12 जनवरी 2022 को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं सेवा सहकारी समिति पचामा द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान पचामा की जांच में दोनों दुकानों में अनियमितता पाई गई। निलंबित किए जाने के बाद शासकीय उचित मूल्य दुकान पचामा को खुशी स्व-सहायता समूह थूनाकला में तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान अहमदपुर को सेवा सहकारी समिति चरनाल में अटैच किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button