सीहोर : नशा मुक्ति अभियान में कार्रवाई के साथ दी जा रही समझाईश
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों द्वारा कार्रवाई

सीहोर। सीहोर जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत जहां सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसमें छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के सख्त निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों द्वारा नशा माफियाओं एव अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जिले के नागरिकों, छात्र-छात्राओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद कर नशे से होने वाले हानियों एव दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशे की आदत से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है।
यहां की पुलिस ने कार्रवाई-
नशा मुक्ति अभियान के तहत सीहोर जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 17 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर कुल 78 लीटर कीमती करीब 21 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त की गई। इसी तरह सीहोर पुलिस द्वारा लगातार जिले के सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग की जा रही है, जिसमें शराबी एवं असामजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात करते हैं। ऐसे कुल 80 सार्वजनिक स्थानों पर दविश एवं चैकिंग कर 10 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले 2 व्यक्तियों के विरुद्ध Ñप्रकरण दर्ज किए गए। यातायात नियमों का पालन न करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सीहोर पुलिस द्वारा मुख्य चौराहों, मार्गों पर लगातार चैकिंग पाईन्ट लगाकर चालानी कार्रवाई की जा रही है। जिन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्हें उपहार स्वरूप पुष्प देकर सम्मानित कर अन्य लोगों को प्रेरित करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।



