Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore news : 122 सार्वजनिक स्थानों पर दबिश, 37 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, 50 लीटर अवैध शराब जप्त

नशा मुक्ति अभियान के तहत सीहोर पुलिस ने नशा कारोबारियों एवं शराब माफियाओं पर की कार्रवाई

सीहोर। नशा मुक्ति अभियान के तहत सीहोर जिला पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। रविवार को भी सीहोर जिला पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों की टीम ने 122 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है। इस दौरान 35 आरोपियों को पकड़ा गया है, वहीं 50 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई है।
मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी को “आपरेशन प्रहार” के तहत अवैध शराब माफियाओं एवं नशा कारोबार में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्यवाही हेतु लगातार सशक्त दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नशा माफियाओं एवं अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर वैधानिक एवं प्रभावी कार्यवाही कर विभिन्न धाराओं में अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं।
जागरूकता अभियान भी चला रही है पुलिस-
नशा मुक्त अभियान के तहत जन जागरूता हेतु सीहोर पुलिस द्वारा नागरिकों, बच्चों, छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों से संवाद कर नशे से होने वाले हानियों एवं दुष्परिणामो से अवगत करा रहे हैं।
ये की पुलिस ने कार्रवाई-
सीहोर पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत अवैध गतिविधियों की सूचनाओं पर जिले के कुल 122 सार्वजनिक स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 37 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए। अवैध गतिविधियों की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सीहोर जिला पुलिस द्वारा 122 सार्वजनिक स्थानों एव ढाबो पर लगातार दबिश एवं चैकिग की गई। पुलिस के इस दबिश के परिणामस्वरूप क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 26 व्यक्तियों एवं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 11 आरोपियों सहित 37 आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर कुल 50 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घर में लगा रखा था गांजे का पौधा-
इधर पुलिस ने एक घर से गांजे का पौधा सहित आरोपी को पकड़ा है। थाना जावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के मकान के बगल से गांजा के कुल 4 पौधे वजनी 6 किलो 200 ग्राम कीमती करीब 31 हजार रूपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इधरब सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले एवं गांजा पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ljudje z izjemno visokim inteligenčnim kvocientom Razkrivanje optične iluzije: Iskanje besede 'SOVA' v šestih sekundah Nenavadni genij: Odkrivanje psa na Rebus za ljudi z odličnim vidom: Nadarjeni posamezniki z visokim IQ bodo v 9 Izmerite svojo inteligenco: najdite skrito dežnik v Skupina strokovnjakov za ugankarstvo Čudna iluzija: kako ljudje z visokim inteligenčnim količnikom hitro Hitro testiranje znanja: Waffle - imate 6 Orla v gorah: neverjetna Vsak trikotnik je mogoče najti