राजनीतिक

दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर ध्यान दें उप राज्यपाल – मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो  से समन मिलने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  उप राज्यपाल  विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने दिल्ली  की कानून व्यवस्था को लेकर उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर जोरदार हमला किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। पिछले कुछ दिनों में रेप और हत्या की घटनाएं हुईं। दिल्ली इस समय अपराधियों की राजधानी बन गई है।
मनीष सिसोदिया के पत्र में लिखा है कि दिल्ली में एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं, जो दिल दहलाने वाली हैं। मनीष सिसोदिया ने इस महीने में हुई वारदातों का विवरण भी उसमें दिया है। उन्होंने उप राज्यपाल सक्सेना से कहा है कि, थोड़ा समय निकालकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें उप राज्यपाल साहब।
ज्ञात रहे कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। इसके बाद जहां डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह सीबीआई हेडक्वार्टर जाएंगे और पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई सोमवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेगी। आबकारी नीति को बनाए जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को तलब किया गया है। दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है।
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल बुलाया है और गिरफ़्तार करेगी। यह कहा जा रहा था कि दस हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है, अब तक सीबीआई और ईडी 500 जगहों पर छापा मार चुकी हैं। मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे सीबीआई रही, कहीं से भी कुछ नहीं मिला। इसका संबंध गुजरात चुनाव से है, वहां बीजेपी और आप  की सीधी टक्कर है। उससे बीजेपी घबराई हुई है।'
साथ ही उन्होंने कहा, 'मनीष सिसोदिया के जो कार्यक्रम हैं, उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा। लेकिन इससे आप और मज़बूत होगी। पहले भी हमारे नेताओं को ऐसे ही नोटिस देकर बुलाकर गिरफ़्तार किया गया है, इसलिए हम कह रहे हैं कि उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा।'
भारद्वाज ने कहा, 'हम डर गए होते तो छुप रहे होते। जितनी गिरफ़्तारी होगी उतना गुजरात में हमारा ग्राफ़ बढ़ता जाएगा। जैसे-जैसे बीजेपी जुल्म बढ़ाएगी हमारा ग्राफ़ बढ़ता जाएगा। जैसे आजादी की लड़ाई के लिए कुर्बानी दी गई, वैसी ही कुर्बानी की आज जरूरत है और हम इस कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button