बिज़नेस
SpiceJet विमानों में लगातार आ रही गड़बड़ियों के बीच DGCA हुआ सख्त, जांच के दिए आदेश
स्पाइसजेट के विमान की केबिन में धुएं के चलते हुई इमरजेंसी लैंडिंग मामले में डीजीसीए ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने विमान सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट से अपने तेल के नमूनों को हर 15 महीने में प्रैट एंड व्हिटनी को भेजने के लिए कहा है।बता दें कि बीते हफ्ते गोवा से हैदराबाद जा रही फ्लाइट के एसी में तेल रिसाब से केबिन में धुआं आने लगा था। यह घटना स्पाइजेट के विमान VT-SQB में लैंडिंग के दौरान हुई। इसके बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान के केबिन में फैले धुएं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हाे गई थी।इसके अलावे डीजीसीए ने फ्लाइट के भीतर हुई एक और अप्रत्याशित घटना में जांच के आदेश दिए हैं।