मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को किया अलर्ट
नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मांडविया ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुझाव दिया है कि वह कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अपनी तैयारियों को और बेहतर करें, खासकर मेडिकल ऑक्सीजन की, जिसका खतरा देश में लगातार बना हुआ है और संक्रमण के मामले लगातार हर रोज तेजी से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए इससे जुड़े सभी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाए। रिपोर्ट के अनुसार गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और दादरा एव नगर हवेली दमन दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मांडविया ने यह बैठक की थी।
मांडविया ने कहा कि हमारी तैयारियों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए क्योंकि हम महामारी से लड़ रहे हैं और एक बार फिर से मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय रहना चाहिए जोकि इस लड़ाई के खिलाफ काफी जरूरी है। केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय से महामारी के खिलाफ लड़ाई को बेहतर तरह से मैनेज किया जा सकता है। यही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सभी जिलों में फोन के जरिए लोगों को मेडिकल सुझाव देने के लिए हब को तैयार करें, लोगों के बीच महामारी को लेकर अधिक से अधिक जागरुकता फैलाएं। साथ ही लोगों को उपलब्ध मेडिकल सेवाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दें।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी प्रदेश के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर चेताया था कि कोरोना संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में एकदम से इजाफा हो सकता है। जिस तरह से मौजूदा समय में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसमे 5-10 फीसदी सक्रिय मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। लेकिन स्थिति कभी भी बदल सकती है और लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ सकती है और एकदम से इस संख्या में इजाफा हो सकता है।