भारतीय मीडिया से रूस ने जताई नाराजगी, ‘आधा सच ही बताया’
नई दिल्ली
हाल के दिनों में यूक्रेन और रूस के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है। हालांकि, रूस ने इस तनाव के बीच भारतीय मीडिया से नाराजगी जताई है। इसकी वजह से यूक्रेन के साथ रूस के तनाव को लेकर भारतीय मीडिया में जो रिपोर्टिंग की गई है, उससे मॉस्को नाखुश है और उसका मानना है कि भारतीय मीडिया ने कजाखस्तान और यूक्रेन को लेकर पूरा सच नहीं बताया है।
यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने करीब 90 हजार सैनिक सीमा पर तैनात कर दिए हैं। वहीं, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में भी कहा गया है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर चढ़ाई कर सकता है। अमेरिका के इस दावों को इसलिए भी बल मिलता है क्योंकि रूस ने साल 2014 में यूक्रेन के सीमावर्ती इलाके क्राइमिया पर सैन्य कार्रवाई के बाद कब्जा कर लिया था। भारत में रूस के दूतावास ने इस संबंध में एक विस्तृत बयान जारी किया है। हालांकि, इस बयान में किसी खास मीडिया रिपोर्ट या मीडिया आउटलेट का जिक्र नहीं है लेकिन दावा किया गया है कि भारतीय मीडिया में यूक्रेन और रूस को लेकर आई रिपोर्ट्स में 'गलत तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई है।'
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रूसी दूतावास ने ट्वीट किया, 'गहरे खेद के साथ हमने देखा कि कुछ भारतीय मीडिया रिपोर्टों में एक बार फिर यूक्रे के आंतरिक संकट की स्थिति को लेकर गलत तस्वीर पेश करने की कोशिश की है और इस मामले में रूस के दृष्टिकोण को उलट दिखाने का प्रयास किया है, जिसमें यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा दिए गए अपमानजनकर बयानों का प्रसार भी शामिल है। हम समझते हैं कि इन एकतरफा खबरों का भारत सरकार के आधिकारिक रुख से कोई संबंध नहीं है। हम कुछ मामलों में रुख स्पष्ट करना चाहते हैं।'