घर के लिए मिट्टी खोदने गई थीं, टीला ढहने से 4 लड़कियों की मौत
नूंह
हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में सोमवार को मिट्टी का एक बड़ा टीला ढहने से चार लड़कियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि जिले के टौरू उपमंडल के कांगरका गांव की सभी लड़कियां अपने घरों के लिए मिट्टी खोदने गई थीं, तभी उन पर मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों ने किसी तरह लड़कियों को ढेर से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि बचाए जाने से पहले चार लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई थी, लेकिन उनमें से एक घायल होने के बावजूद खुद बाहर निकलने में सफल रही और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, जबकि मृतक के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है और इसे दुर्घटना माना है। पुलिस ने मृतकों की पहचान वकीला (19), तस्लीमा (11), जानिस्ता (17) और गुलफ्शा (9) और घायल की पहचान सोफिया (8) के रूप में की है।