
सीहोर। दीपावली पर मण्डी का अवकाश दिनांक 22 अक्टुबर 2022 से 26 अक्टूबर तक रहेगा। यह जानकारी देते हुए ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश राठौर ने बताया कि आज दिनांक 22 अक्टूबर को धनतेरस से 26 अक्टूबर तक मंडी का अवकाश नीलामी कार्य बंद रहेगा। दीपाली शुभ मुहूर्त 27 अक्टूबर को खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा और आरती के पश्चात सुबह 10:30 बजे से नीलाम कार्य आरंभ किया जाएगा। व्यापारी एसोसिएशन द्वारा किसान भाइयों को दीपावली पर्व की शुभकामनाऐं देते हुए अपील की है कि दिनांक 27 अक्टुबर 2022 दिन गुरूवार को शुभ मुहूर्त मे अपनी कृषि उपज को मंडी मे विक्रय हेतु लाए।