मध्य प्रदेश

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए ‘स्वच्छ इन्दौर प्रतियोगिता’ –

इन्दौर । नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए पॉंच श्रेण‍ियों में 8 विषयों पर 'स्वच्छ इन्दौर प्रतियोगिता' आयोजित की गई है।  
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के अनुसार 'स्वच्छ इन्दौर प्रतियोगिता' में भाग लेने के लिए नागरिक स्वच्छता संबंधित जिंगल, मूवी, पोस्‍टर-ड्रॉइंग, वॉल पेंटिंग व नुक्‍कड़ नाटक श्रेणी में अपनी प्रविष्टियां भेज सकते है। प्रतियोगिता के लिए आठ विषय तय किये गए है। इनमें – सिंगल यूज़ प्लास्ट‍िक मुक्त इन्दौर, सफाई मित्र सुरक्ष‍ित शहर, 6 बिन सेग्रिगेशन, इन्दौर रहेगा नम्बर-1, होम कम्पोस्ट‍िंग, वायु गुणवत्ता सुधार, 3-R (Reduce, Reuse, Recycle) की महत्ता तथा मेरा थैला मेरे साथ # BYR। प्रत्येक श्रेणी में तीन पुरस्कार रखे गए है, इनमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार रू., द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रू. व तृतीय पुरस्कार 10 हजार रू. का होगा। नागरिक पॉंच श्रेण‍ियों में आठ विषयों में से किसी भी विषय पर अपनी प्रविष्ट‍ि INDORE 311 एप्प पर अपलोड कर सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथ‍ि 20 नवम्बर 2022 रखी गई है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button