राजनीतिक

30 अक्टूबर से पीएम मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे भेंट

अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर एक बार राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं| पीएम मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरे 30 अक्टूबर से शुरू होगा और दौरा खत्म होने के बाद राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है| तीन दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन पीएम मोदी वडोदरा में भव्य रोड शो करेंगे और शहर के लेप्रसी ग्राउंड में उद्योग गृह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे| जहां पीएम मोदी आईएएफ ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मेन्युफैक्चरिंग प्लान्ट का शिलान्यास करेंगे| वडोदरा एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी केवडिया जाएंगे और वहां के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे| 31 अक्टूबर की सुबह पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्पाजंलि अर्पण करेंगे| स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से पीएम मोदी परेड ग्राउंड जाएंगे, जहां राष्ट्रीय दिवस परेड में शामिल होंगे| केवडिया से हेलिकप्टर से वापस वडोदरा आएंगे और वहां से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे| अहमदाबाद एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर में सवार होकर पीएम मोदी बनासकांठा जिले के थराद हेलिपेड पहुंचेंगे| थराद में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे| बनासकांठा से पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट आएंगे और वहां से गांधीनगर राजभवन जाएंगे| 31 अक्टूबर को मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे| 1 नवंबर की सुबह पीएम मोदी राजभवन से सचिवालय हेलिपेड पहुंचेंगे और वहां हेलिकॉप्टर में सवार होकर गुजरात-राजस्थान सीमा स्थित मानगढ हिल जाएंगे| मानगढ़ हिल से पीएम मोदी पंचमहल के जांबूघोडा जाएंगे और वहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे| संभावना है कि पीएम मोदी का 1 नवंबर को तीन दिवसीय गुजरात दौरा खत्म होने के बाद चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button