सीहोर। मध्य प्रदेश के संगठन प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री जय प्रकाश अग्रवाल से कांग्रेस नेता ब्रजेश पटेल, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने सौजन्य भेंट की एवं सीहोर जिले में चल रहे कांग्रेस की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें सीहोर आने का आमंत्रण भी दिया। इस पर जयप्रकाश अग्रवाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे जल्द ही सीहोर जिले के दौरे पर आएंगे।