Newsमध्य प्रदेशसीहोर

दीपक के लगातार तीन गोल की बदौलत एक तरफा मुकाबले में सीहोर क्लब ने आष्टा को 4-1 के विशाल अंतर से हराया

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर नगर पालिका के तत्वाधान में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेली जा रही जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैचों का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के प्रतिभाशाली फुटबाल प्लेयर दीपक अहिरवार के लगातार तीन गोल की बदौलत एक तरफा मुकाबले में सीहोर क्लब ने आष्टा को 4-1 के विशाल अंतर से हराया। आष्टा टीम की ओर से एक मात्र गोल फहीम ने किया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला रेहटी और सीहोर वाइस के मध्य खेला गया था। जिसमें रेहटी ने सीहोर वाइस की दिग्गज टीम को 4-2 से हराया। इस मैच में शुभम पटेल और सौरभ ने दो-दो गोल किए थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि आगामी सात नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। फाइनल को लेकर इन दिनों जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल टीमों में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल रहा है। अब कठिन परिश्रम के बाद टीमें अपने मुकाबले जीत रही है।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में पहला मैच सीहोर वाइस और रेहटी के मध्य खेला गया था। जिसमें रेहटी ने सीहोर वाइस की शानदार टीम को 4-2 से हराया। यह मुकाबला दोनों ही टीम में कांटे का था, लेकिन रेहटी की ओर से शुभम पटेल और सोरभ ने दो-दो गोल किए थे। इन गोल की मदद से रेहटी ने सीहोर वाइस को हराया। सीहोर वाइस की ओर से अनमोल और हितेश ने एक-एक गोल किया। इधर एक अन्य मुकाबला सीहोर क्लब और आष्टा के मध्य ख्ेाला गया था। इस मुकाबले में दीपक अहिरवार ने लगातार तीन गोल किए और राकेश के एक गोल की मदद से सीहोर क्लब की टीम ने यह मैच आसानी से जीत लिया। इधर आष्टा की ओर से फहीम ने एक मात्र गोल किया। मैच के दौरान एसोसिएशन की ओर से अतिथि के रूप में मौजूद  मोहन चौरसिया, जितेन्द्र तिवारी, मधुर विजयवर्गीय, डॉ. महेश शर्मा, राकेश शर्मा, मनोज दीक्षित मामा आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Varför blir blad av inomhusväxter gula? En expert förklarar hur En aptitretare med paprika och fetaost: det