
सीहोर। सीहोर विधानसभा में आयोजित होने वाली 11 दिवसीय संविधान संदेश यात्रा को लेकर एक अहम बैठक डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई। इसमें संविधान संदेश यात्रा की रूपरेखा तय की गई। संविधान संदेश यात्रा 26 नवम्बर को गंज स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क से आरंभ होगी, जो सीहोर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का भ्रमण करेगी। संविधान संदेश यात्रा के दौरान लोगों को संविधान की सही व्याख्या एवं सही जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। यात्रा का समापन 6 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर होगा। इस बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण अहिरवार ने की। बैठक में प्रमुख रूप से कमलेश दोहरे, पंकज शर्मा, राजेश अहिरवार, जमना प्रसाद हिंडोलिया, मनोज पाटीदार, चांदसिंह मेवाड़ा, कृपाल सिंह, राजकमल वंशकार, सागर फौजी, हरीओम बोद्ध, नारायण सिंह डेंडी, नीरज जाटव, लाडसिंह कटारिया, अनिल ब्रजवासी, धनराज थरेले सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।