
सीहोर। कथक नृत्य के क्षेत्र मे शास्त्रीय नृत्य, फोक नृत्य, नृत्य नाटिका एकल एवं सामूहिक नृत्य मे प्रादेशिक, राष्ट्रीय स्तर तक ख्याति प्राप्त करने एवं विभिन्न संस्थाओ द्वारा पूर्व मे सम्मानित तथा नृत्य के क्षेत्र मे प्रतिभाओ कों तराशने और समय समय पर उन्हें मंच प्रदान कराकर शास्त्रीय नृत्य के प्रति लोकप्रियता बढ़ाने के लिये सीहोर मध्यप्रदेश की निवासी बेटी एवं बहू कथक नृत्य के क्षेत्र मे प्रतिभा शिल्पकार श्रीमती रुपाली नवीन सोनी डायरेक्टर सरस्वती कथक (डांस) कला केंद्र की संचालिका एवं शिष्या गुनगुन पंजवानी को गोंदिया महाराष्ट्र मे आयोजित प्रयास एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अविनाश बडग़े एवं सुस्मिता बडग़े की उपस्थिति मे प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री (नाचे मयूरी फ़िल्म अभिनेत्री ) सुधा चन्द्रन के द्वारा इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड-2022 के तहत रुपाली कों टाइटल कथक गुरु कलाकार एवं गुनगुन कों यंगेस्ट कथक कलाकार की उपाधि से सम्मानित किया गया जो की सीहोर के लिये गौरव की बात है। इससे पहले भी 100 से अधिक बार प्रादेशिक, राष्ट्रीय मंचो पर रुपाली कों विभिन्न संस्थाओ द्वारा कथक कलाकार, कथक गुरु, प्रतिभा शिल्पकार, नृत्य साधना, कथक निर्णायक आदि अनेकानेक उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है। रुपाली अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता कान्ता- स्व देवकीनंदन भट्टर , गुरु पंडित वासुदेव मिश्रा एवं प्रफुल्ल गेहलोत सर तथा अपने पति नवीन सोनी का साथ, सहकार एवं सभी बड़ो के आशीर्वाद को देती है एवं रुपाली ने कथक नृत्य मे बेचलर डिग्री प्राप्त की हुई है।
रुपाली का सपना था एक बार प्रसिद्ध नृत्य कलाकार एवं अभिनेत्री सुधा चन्द्रन जी से मिलु उनका यह सपना इस कार्यक्रम मे उनके हाथों से इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड-2022 टाइटल कथक नृत्य गुरु कलाकार के रूप मे प्राप्त हुवा एवं इतना ही नहीं इससे भी दो कदम आगे की बात करे तो इनके छोटे से निवेदन पर सुधा चन्द्रन जी के साथ मंच पर नाचे मयूरी फ़िल्म का गाना मे तोसे बोलू ना पर रुपाली एवं गुनगुन ने भी सुधा जी के साथ सयुंक्त रूप मंच साझा करके नृत्य करकर उपस्थिति सभी सदस्यों कों चौका दिया एवं पुरे सभाग्रह कों तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ये अनुभूति रुपाली के आगे के सफर मे एक मिल का पत्थर साबित होगी ये ही हमारे सीहोर प्रदेश के लिये बड़ी गौरव की बात है। रुपाली की संस्था सरस्वती कथक (डांस) कला केंद्र द्वारा हमारी संस्कृति हमारी विरासत के सूत्र कों साकार करते हुवे शहर मे विभिन्न संस्थाओ एवं संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम चाहे नवरात्री का गरबा हो, गणगौर पर घूमर हो, बसंतोत्सव हो, शासकीय कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, स्थापना दिवस, कथक योगा आदि कार्यक्रमो मे रुपाली एवं उनकी संस्था के बच्चों द्वारा बढ़चढ़ कर एकल, सामूहिक प्रस्तुति दी जाती रही है एवं इनके सिखाये बच्चें आज सीहोर ही नहीं प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना रहे है एवं अपने कैरियर कों सवार रहे है, रुपाली की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नगर के सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संगठनों एवं परिवार मित्र सदस्यों द्वारा बधाईया शुभकामनायें देकर सम्मानित किया जा रहा है। अभी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम मे संस्था की विभिन्न बच्चियों द्वारा समूह नृत्य की सुंदर प्रस्तुतिया दी एवं समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता मे सरस्वती कथक (डांस) कला केंद्र की छात्राओं ने रुपाली सोनी के मार्गदर्शन मे सीहोर मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भवदीय