भोपालमध्य प्रदेश

नागरिकों को मिलीं 2 सुविधाएं, 24 घंटे में होगी अब सुनवाई

भोपाल
अब ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ता की बिजली कटौती से जुड़ी समस्या 24 घंटे में सुनी जाएगी। ये उपभोक्ता कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर काल कर सकेंगे। समस्या दर्ज कराते ही उस पर सुनवाई शुरू हो जाएगी। खासकर बिजली बंद होने से जुड़ी समस्याओं का तुरंत निराकरण होगा। मप्र क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने यह व्यवस्था लागू की है। अभी तक शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की शिकायतों पर विशेष तवज्जो दिया जाता था।

सत्र 2022-23 के निजी स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने समय सारिणी जारी की है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एसने सभी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों को निर्देश जारी किए हैं। निजी स्कूलों द्वारा नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण के लिए आरटीई एमपी मोबाइल एप के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन 11 जनवरी से 10 फरवरी तक किए जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button