राजनीतिक

गुजरात को डबल इंजन सरकार देगी नरेंद्र और भूपेंद्र की जोड़ी, इससे राज्य के विकास को मिलेगी स्पीड : मोदी

सोमनाथ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 20 नवंबर से तीन दिन के मिशन गुजरात पर हैं। इन 3 दिनों में पीएम मोदी कई रैलियों को संबोधित करेंगे। गुजरात में चुनाव प्रचार की बागडोर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों में ले रखी है। इसके मद्देनजर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेरावल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार जीत के सभी पूर्व रिकॉर्डों को तोड़ना है। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता ने हमेशा भाजपा को आशीर्वाद दिया है। हमने कृषि के विकास के लिए काम किया है। गुजरात के पशुपालन के लिए विकास का काम गुजरात सरकार ने किया है। आज जिलो जिलों में डेयरी बनाई गई है, जिससे पशुपालकों को काफी लाभ हुआ है। आरोग्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य-जल की सुविधा दी है। गुजरात में सर्वांगीण विकास हुआ है। उन्होंने कहा नरेंद्र और भूपेंद्र की जोड़ी मिलकर जनता को डबल इंजन की सरकार देगी इससे विकास को स्पीड मिलेगी। उल्लेखनीय है कि गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन ओर रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। गुजरात के सौराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले है। उल्लेखनीय है कि गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और 5 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Co jest nie tak z tym obrazkiem: tylko najbardziej Sprytny wróbel kryje się na magnolii: testowanie Tylko najlepsi znajdą kikut i dzień w 12 Osteopata ostrzega: najniebezpieczniejsza pozycja Niesamowita zagadka piłkarska: znajdź nieparzystą piłkę w 14 sekund Test IQ: Tylko najinteligentniejsi znajdą kurczaka „Wyszukaj różnice: tylko osoby z "orlim wzrokiem"