राजनीतिक

पीएम मोदी ने गुजरात की चार चुनावी रैलियों में विरोधियों पर किए कड़े प्रहार

अहमदाबाद | गुजरात चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  चार रैलियों को संबोधित किया है| बनासकांठा के पालनपुर साबरकांठा के मोडासा गांधीनगर के दहेगाम और अहमदाबाद के बावला में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के साथ ही कांग्रेस समेत विरोधियों पर कड़े प्रहार किए| उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण गुजरात विकास से दूर रहा| लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद ग्रामीण इलाकों के साथ ही शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया| कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान गांवों की उपेक्षा की थी जिसकी वजह से गांवों का सामर्थ्य जिस तरह सामने आना चाहिए वह नहीं आ पाया| गांव में रहनेवाले गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए अब हमने गुजराती माध्यम में मेडिकल शिक्षा शुरू कर दी है| जिससे अब ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी डॉक्टर बनेंगे और गांव भी आर्थिक रूप से समृद्धशाली है| पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले धोलका धंधुका या साणंद के विकास की कोई कल्पना तक नहीं कर सकता था| धोलेरा का नाम तो कोई लेता भी नहीं था लेकिन आज धोलेरा की जमीन कीमतें आसमान छू रही हैं| मैंने जब औद्योगिक क्षेत्र की विकास शुरूआत की तब कई लोग आंदोलन कर लोगों को भड़काते थे कि जमीन चली जाएगी| लेकिन उसके बाद साणंद क्षेत्र के लोग नोट गिनने की मशीन लेकर नोटों की बोरियां ऑटो रिक्शा में भरकर चार बंगडीवाली गाडी (ऑडी कार) खरीदने जाने लगे| उन्होंने कहा कि गुजरात में 400 राइस मिलें हैं जिसमें 100 राइस मिलें तो केवल बावला में हैं| किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में 450 करोड़ रुपए जमा किए हैं| बावला में भाजपा सरकार ने डेढ़ लाख परिवारों को आवास दिया है| पीएम मोदी ने कहा कि आज जैसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने दुनियाभर के लोग आते हैं वैसे ही अब यहां लोथल मेरिटाइम म्यूजियम बनाया जाएगा जिसे देखने भी दुनिया के लोग आएंगे| बावला में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी माता हीरा बा को याद किया| उन्होंने कहा कि हीरा बा से मिलने की इच्छा थी| उस इच्छा को आज 104 वर्ष की माणेक बा ने मुझे यहां आकर आशीर्वाद देकर पूरी कर दी है| यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपनी माता की कमी महसूस ना हो इसलिए माणेक बा ने यहां आकर मुझे आशीर्वाद दिया| यही हमारी शक्ति और पूंजी हैं| इससे पहले दहेगाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में हमने जो काम 20 साल में किए हैं उसकी वजह से आज राज्य में बिजली पानी और सड़कें समस्या खत्म हो गई है| ऐसा लगता है जैसे गुजरात संकटों से ऊबर गया है| 20-25 साल पहले हमने गुजरात में मूलभूत सुविधाओं के विकास की ओर ध्यान दिया जो देश में एक अग्रणी राज्य के तौर पर उभरा है| उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें पायदान पर थी जो आज पांचवीं क्रम पर आ गई है| ढाई साल तक जिसने हम पर शासन किया वह अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें क्रम पर था उसे पछाड़ कर भारत ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है| आज पूरी दुनिया कह रही है कि भारत को प्रथम तीन स्थान की अर्थव्यवस्था में पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा| उन्होंने कहा कि 20-25 साल पहले गुजरात की पूरी पंचायतों का बजट रु. 100 करोड़ था जो आज बढ़कर साढ़े तीन हजार करोड़ पर पहुंच गया है| उसमें भी केन्द्र सरकार से दी जानेवाली रकम अलग है| उन्होंने कहा कि गुजरात के गांवों में भी शहरों जैसी सुविधा मिले इस दिशा में भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button