राजनीतिक

भाजपा का बड़ा आरोप: दिल्ली में ईमामों और मौलवियों को वेतन देते हैं केजरीवाल 

अहमदाबाद | गुजरात में पहले चरण के मतदान से पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ा आरोप लगाया है| गुजरात भाजपा के मीडिया कन्वीनर डॉ. यज्ञेश दवे ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दिल्ली में आप की सरकार ईमाम और मौलवियों को हर महीने वेतन देती है| आप सरकार ईमामों को प्रति माह रु. 18000 और मौलवियों को रु. 16000 हर महीने वेतन देती है| आरटीआई का हवाला देते हुए भाजपा ने आप यह आरोप लगाया है| डॉ. दवे ने कहा कि आप के झूठ का आज पर्दाफाश हो गया है| लगातार झूठ बोलने वाले केजरीवाल क्या आरटीआई की इस रिपोर्ट को झूठा साबित कर सकते हैं? गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार में भी ईमामों और मौलवियों को वेतन को भाजपा मुद्दा बना रही है| दिल्ली में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को हर महीने वेतन देने की मांग केजरीवाल सरकार से की है| प्रवेश वर्मा ने सभी मंदिरों और गुरुद्वारा के पुजारी और ग्रंथियों से केजरीवाल को पत्र लिखकर रु. 42000 प्रति माह वेतन देने की मांग करने की अपील की है| अगर केजरीवाल सरकार ऐसा नहीं करती है तो मंदिरों और गुरुद्वारा के बाहर बोर्ड लगाएं और उसमें लिखें ‘मांग पूरी ना हो तब तक आप का कोई नेता उम्मीदवार समेत मुख्यमंत्री के मंदिर और गुरुद्वारे में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाता है|’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button