देश

भारत-चीन के बीच हुई 14वें दौर की सैन्य वार्ता, ‘हॉट स्प्रिन्ग’ पर हुई बात

नई दिल्ली
भारत और चीन के बीच बुधवार को 14वें दौर की सैन्य वार्ता हुई जो कि 13 घंटे चली। सूत्रों के मुताबिक इस वार्ता में पूर्वी लद्दाख में टकराव के शेष स्थानों यानी कि 'हॉट स्प्रिंग्स' से सैनिकों को पीछे हटाने पर जोर दिया गया है। ये बैठक कल सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई और रात 10.30 बजे खत्म हुई। इस मीटिंग में 14 कोर के नए प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व किया तो वहीं चीनी पक्ष का नेतृत्व दक्षिण शिंजियांग सैन्य जिले के चीफ मेजर जनरल यांग लिन ने किया।

आपको बता दें कि ये बैठक ऐसे वक्त में हुई है, जब चीन की ओर से बार्डर पर पैंगोंग त्सो झील पर पुल बनाने की बात सामने आई है। दरअसल हाल ही में सेटे लाइट तस्वीरों में देखा गया है कि चीन पैंगोंग झील के अपने कब्जे वाले क्षेत्र में पुल का निर्माण कर रहा है। इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा था कि इस पुल का निर्माण उस इलाके में हो रहा है, जो करीब 60 साल से चीन के अवैध कब्जे में हैं। इंडिया की पूरी नजर चीन की हरकतों पर हैं। भारत के लिए खतरे की घंटी! डोकलाम क्षेत्र में तेजी से निर्माण कर रहा है चीन, भूटान ने साधी चुप्पीभारत के लिए खतरे की घंटी! डोकलाम क्षेत्र में तेजी से निर्माण कर रहा है चीन, भूटान ने साधी चुप्पी मालूम हो कि 'हॉट स्प्रिन्ग' चीन के साथ मौजूदा विवाद का वो अंतिम क्षेत्र है जिसपर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई है।

भारत और चीन के बीच अब तक हुई वार्ता से पैंगोंग क्षेत्र और गोगरा हाइट्स के मुद्दों को सुलझाने में मदद तो मिली है लेकिन मामला अभी तक सुलझा नहीं है। राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना तो वहीं इस बात को लेकर लगातार विपक्ष, मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार इस मसले पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने हाल ही एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हमारी सीमाओं पर जो हो रहा है वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में एक बड़ी चूक है। क्या पीएम इस बारे में बात करेंगे? राहुल ने पैंगोंग त्सो और चीन हैशटैग के साथ Tweet किया था। राहुल गांधी ने कहा था कि ये मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और इसलिए इस बारे में सरकार ऐसे मौन नहीं साध सकती है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button