कुंवर चैन सिंह की छतरी पर हुआ विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन

सीहोर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक यात्रा के अंतर्गत स्थानीय कुंवर चैन सिंह की छतरी पर विचार एवं काव्य गोष्ठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार रमेश गोहिया ने की। मुख्य अतिथि साहित्यकार हरिओम शर्मा दाऊ रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में रामनारायण राठौर एवं राकेश पुरोहित रहे । सर्वप्रथम कुंवर चैन सिंह की छतरी पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया । सरस्वती वंदना गीतकार जोरावर सिंह ने प्रस्तुत की । अतिथियों का स्वागत लक्ष्मण सिंह और संदीप मेवाडा को पुष्प माला पहनाकर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजेंद्र जायसवाल ने किया। विशेष अतिथि के रूप में छतरी के मुख्य पुजारी राकेश पुरोहित ने कुंवर चैन सिंह की छतरी का इतिहास बताते हुए कहा कि अंगे्रजो से लड़ते-लड़ते 24 जुलाई सन 1824 में अपने साथियों के साथ शाहिद हुए थे और वो दिन इतिहास के पन्ने में आज भी अंकित है। इस अवसर पर काव्य पाठ करने वालों में रमेश गोहिया , रामनारायण राठौर, द्वारका बांसुरिया, हरिओम शर्मा, नारायण नवरंग, हरीश आर्य, विनोद पंसारी, जोरावर सिंह, डॉ. विजेंद्र जायसवाल, आकाश माथुर, दीक्षा सिंह, संदीप मेवाड़ा ने किया। इस अवसर पर रितेश पुरोहित, नारायण सिंह, कुमकुम शर्मा, गोविंद लोवानिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में लक्ष्मण चौकसे ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।