
सीहोर। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक नोशाद खान ने बताया कि समाज व देश सेवा का संकल्प के साथ अग्रसर राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंच पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा उन सभी का सम्मान किया जावेगा, जिनके अथक परिश्रम, शिक्षा प्रेम, समाज सेवा, दृढ़ संकल्प एवं समर्पित बहुमुखी प्रतिभा से समाज लाभान्वित होता रहा है। आप विरासत में मिली परंपरा एवं संस्कृति का समाज में सदैव प्रचार प्रसार करने हेतु तत्पर रहते हैं। अपनी कर्मठता दृढ़ता विनम्रता सहजता संकल्प शीलता एवं उदारता से आपने समाज में अनुकरणीय व्यक्तित्व का उदाहरण प्रस्तुत किया है। आपके बहुमुखी व्यक्तित्व कृतित्व एवं प्रतिभा दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए हम आपके सम्मान स्वरूप अपने इस मंच से वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजनो का सम्मान किये जाने हेतु कल दिनांक 4 दिसम्बर 2022, रविवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय तहसील चौराहा गांधी पार्क सीहोर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर के मुख्य आतिथ्य एवं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निहोरे की अध्यक्षता में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन सभी नागरिकगणों से उपस्थित होने की अपील की गई है।