राजनीतिक
जो नेता पार्टी से अलग होने के बाद शांत है वे दोबारा से पार्टी में वापस आ सकते हैं – जयराम रमेश
नई दिल्ली । कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके पार्टी नेताओं की वापसी को लेकर वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि कपिल सिब्बल जैसे नेता जो पार्टी से अलग होने के बाद शांत है और कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे तो दोबारा से पार्टी में वापस आ भी सकते हैं लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और हिमंत बिस्वा सरमा जैसे नेता जो लगातार कांग्रेस के खिलाफ बयान देते रहे हैं को पार्टी कभी वापस आने का मौका नहीं देगी। जयराम रमेश ने कहा कि ऐसे कई नेता हैं जो पार्टी छोड़ने के बाद लगातार पार्टी के खिलाफ बोलते रहे हैं तो ऐसे लोगों को दोबारा वापस नहीं लिया जाएगा। लेकिन कई ऐसे नेता भी हैं जो पार्टी से अलग होने के बाद अपनी और कांग्रेस की गरिमा का ख्याल रखते हुए चुप हैं ऐसे नेता चाहें तो आगे दोबारा से पार्टी में शामिल हो सकते हैं।